Amazfit Launching Powerbuds Tws At Inr 6999 On Prime Day – Amazfit Powerbuds छह अगस्त को होगा लॉन्च, कीमत 6,999 रुपये
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Sat, 01 Aug 2020 02:01 PM IST
ख़बर सुनें
अमेजफिट पावरबड्स में मैग्नेटिक हुक, ई-एनसी और न्वाइड कैंसिलेशन दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इसमें एचडी कॉलिंग का सपोर्ट है। इसके लिए इस पावरबड्स में डुअल माइक्रोफोन दिया गया है। इस ईयरफोन में पीपीजी हर्ट रेट सेंसर है जो हर्ट रेट सामान्य से अधिक होने पर यूजर्स को अलर्ट करता है।
ये भी पढ़ें: ये हैं भारत में मिलने वाले बेस्ट नॉन-चाइनीज Neckband, जानें कीमत और फीचर
इसकी बैटरी को लेकर कंपनी ने आठ घंटे के बैकअप का दावा किया है, जबकि पोर्टेबल मैग्नेटिक चार्जिंग केस के साथ 24 घंटे के म्यूजिक प्ले-बैक का दावा है। वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट के लिए इसे IP55 की रेटिंग मिली है।इसमें एक थ्री मोड है जिसकी मदद से अधिक शोर में भी स्पष्ट आवाज देने में मदद करता है। वर्कआउट के लिए इसमें मोशन बीट मोड भी दिया गया है।
अमेजफिट के इस ईयरबड्स का मुकाबला OnePlus Buds होगा जिसकी कीमत 4,990 रुपये है। वनप्लस के इस बड्स की डिजाइन आउटर ईयर है यानी आधा बड्स कान के अंदर और आधा बाहर होगा। काफी हद तक यह बड्स एपल के एयरपॉड्स जैसा ही है लेकिन कीमत के मामले में काफी कम है।
बड्स के साथ मिलने वाले चार्जिंग केस में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। चार्जिंग केस में रैप (Warp) फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। प्रत्येक बड्स का वजन 4.6 ग्राम है, वहीं चार्जिंग केस का वजन 36 ग्राम है। OnePlus Buds में 13.4mm का डायनेमिक ड्राइवर दिया गया है जिसके साथ न्वाइज कैंसिलेशन भी है।