Bsnl Launch Bharat Instapay Digital Payments Platform For Channel Partners With Sbi – Bsnl ने Sbi से की साझेदारी, लॉन्च किया Bharat Instapay
ख़बर सुनें
सार
- Bharat InstaPay के जरिए चैनल पार्टनर्स कर सकेंगे ऑनलाइन पेमेंट
- Bharat InstaPay के लिए एसबीआई से हुई साझेदारी
विस्तार
अपने पेमेंट प्लेटफॉर्म को लेकर बीएसएनएल का मकसद पार्टनर के काम को आसान करना है। भारत इंस्टापे के जरिए पार्टनर्स समय पर पेमेंट कर सकेंगे। ऐसे में ऑफिस जाने में उनका वक्त जाया नहीं होगा। इसकी लॉन्चिंग पर डायरेक्टर विवेक बंजाल ने कहा कि कंपनी अपने बिजनेस पार्टनर की सुविधा के लिए लगातार काम कर रही है।
बता दें कि BSNL ने हाल ही में अपने प्री-पेड यूजर्स के लिए एक नया प्लान पेश किया है। BSNL के इस नए प्लान में ग्राहकों को हर रोज 3 जीबी डाटा मिलेगा और इस प्लान की वैधता 30 दिनों की है। BSNL का यह नया प्री-पेड एक अनलिमिटेड कॉम्बो प्लान है।
BSNL के इस प्लान की कीमत 247 रुपये है। इस प्लान में 30 दिनों की वैधता मिलेगी। इसके अलावा इस प्लान में रोज 3 जीबी डाटा मिलेगा। इस प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा है लेकिन प्रतिदन 250 मिनट की कॉलिंग की जा सकेगी। इस प्लान में रोज 100 मैसेज भेजने की भी सुविधा है।
BSNL ने 247 रुपये का नया प्लान पेश करने के अलावा कंपनी ने 998 रुपये और 1,999 रुपये के प्री-पेड प्लान की भी अपडेट किया है। अपडेट के बाद 998 रुपये वाले प्लान में अब 270 दिनों की वैधता मिल रही है, वहीं 1,999 रुपये वाले प्लान में इरोज नाउ का सब्सक्रिप्शन दो महीने के लिए मिल रहा है।