Google Orders All Bangluru Employees To Work From Home Due To Coronavirus Know All About It – कोरोनावायरस का खौफ, गूगल ने अपने कर्मचारियों को घर से काम करने का दिया आदेश
ख़बर सुनें
सार
- Coronavirus के चलते गूगल ने कर्मचारियों को घर से काम करने को कहा
- कोरोनावायरस अब तक 100 से ज्यादा देशों में फैल चुका है
- इससे पहले ट्विटर ने अपने कर्मचारियों को घर से काम करने का आदेश दिया था
विस्तार
कोरोनावायरस (COVID-19) इस वक्त चीन के अलावा अन्य देशों में पूरी तरह से फैल चुका है। इस वायरस की वजह से एपल और सैमसंग जैसी बड़ी कंपनियों को बहुत नुकसान हुआ है, तो दूसरी तरफ कई बड़े इवेंट भी रद्द हुए हैं। इसी बीच दुनिया की दिग्गज सर्च इंजन कंपनी गूगल (Google) ने बेंगलुरु स्थित ऑफिस में कर्मचारियों को घर से काम करने को कहा है। कंपनी ने इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए यह कदम उठाया है। वहीं, गूगल का कहना है कि हमने यह फैसला स्वास्थ्य अधिकारियों की सलाह को ध्यान में रखकर लिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिनों पहले गूगल के बेंगुलुरु स्थित ऑफिस में एक कर्मचारी कोरोनावायरस की चपेट में आ गया था, जिसे जांच के बाद तुरंत आइसोलेशन सेल में भेज दिया गया था।